गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. iulia vantur debut film radha kyon gori main kyon kala in trouble
Written By

यूलिया वंतूर का बॉलीवुड डेब्यू खटाई में, बंद होगी फिल्म!

Salman Khan
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय कई स्टारकिड्स की एंट्री हो रही है। इन स्टारकिड्स के साथ ही बीते दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा को भी लांच किया था। वहीं, सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में हैं। 
 
यूलिया फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला से बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में हैं। इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। लेकिन इस फिल्म पर संकट के बादल छा गए हैं। क्योंकि इस फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा धोखाधड़ी के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे बंद है। 
 
ऐसे में फिल्म राधा क्यो गोरी मैं क्यों काला के डायरेक्टर प्रेम सोनी ने प्रेरणा और उनकी टीम से एसोसिएशन तोड़ने का फैसला लिया है। प्रेरणा इस वक्त जेल में हैं। उनकी खुद की परेशानियां बढ़ी हुई हैं तो फिर इन हालातों में वो फिल्म को कैसे प्रोड्यूस करेंगी। इसीलिए प्रेरणा की टीम फिल्म से अलग हो गई है। 
 
ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर प्रेम सोनी पर मुसीबत आ गई है। कुछ समय पहले ही प्रेम ने अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। प्रेरणा अरोड़ा के अरेस्ट होने के बाद से ही फिल्म के भविष्य पर सवाल उठने लगे थे। 
 
ऐसे में रोमानियन एक्ट्रेस और सिंगर यूलिया का बॉलीवुड डेब्यू मुश्किल खटाई में पड़ गया है। प्रेम सोनी ने सलमान खान की मैं और मिसेज खन्ना साथ ही प्रीति जिंटा की कमबैक फिल्म इश्क इन पेरिस को डायरेक्ट किया है।