मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Sunrisers Hyderabad, Chennai Super Kings
Written By
Last Updated : रविवार, 22 अप्रैल 2018 (23:58 IST)

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के रोमांचक पल

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के रोमांचक पल - Sunrisers Hyderabad, Chennai Super Kings
हैदराबाद। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के रोमांचक पल
* सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया।
* चेन्नई की तरफ से पारी की शुरुआत पिछले मैच में शतक जमा चुके शेन वॉटसन और फॉफ डू प्लेसिस ने की। फाफ डू प्लेसिस अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
* नहीं चला पिछले मैच के शतकवीर शेन वॉटसन का जादू मात्र 9 रन बनाकर हुए आउट।
* हैदराबाद के गेंदबाजों ने पावर प्ले में शानदार गेंदबाजी की। 6 ओवर में चेन्नई बना पाई मात्र 27 रन।
* राशिद खान ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर फाफ डू प्लेसिस को चलता किया।
* 10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 54 रन पर 2 विकेट। 
* रायडू ने 27 बॉल पर जमाया अर्द्धशतक।
* रायडू ने बदला मैच का रुख। 14, 15 और 16वें ओवर में आए क्रमश: 19, 14 और 17 रन।
* 16.4 ओवर में रायडू अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए। 
* आईपीएल में रायडू ने अपना दूसरा सर्वाधिक स्कोर (79 रन) बनाया। इससे पहले 2012 में बेंगलुरू के खिलाफ 81 रन बनाए थे।
* तीसरे विकेट के लिए अम्बाती रायडू और रैना ने कि 112 रन की साझेदारी।
* अंतिम 11 ओवर में चेन्नई ने 1 विकेट खोकर 141 रन बनाए।
* हैदराबाद ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन टांगे खोया अपना पहला विकेट। रिकी भुई बने दीपक चाहर की गेंद का शिकार। पहला ओवर निकला मेडन। 
* 4 ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जब विलिम्सन ने शॉट मारा तो कर्ण शर्मा ने शानदार फिल्डिंग का प्रदर्शन करते हुए हवा में उछलकर छक्का जाने से बचाया। 
* दीपक चाहर‍ ने की शानदार गेंदबाजी अपने स्पेल में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
* शकिब अल हसन (24 रन) का विकेट लेकर कर्ण शर्मा ने आईपीएल में पूरे किए 100 विकेट।
* केन विलियम्सन ने लगातार तीन मैचों में अर्द्धशतक जमाए।
* 15वें ओवर में कर्ण शर्मा 22 रन ठोके। 
* ब्रावो ने अपने पहले ओवर में दिए 14 रन। 
* शार्दुल ठाकुर ने अपने 3 ओवर में मात्र 10 रन दिए।
* केन विलिम्सन ने 84 रनों की पारी खेली।
* 18 ओवर में हैदराबाद ने गंवाया अपना पांचवां विकेट। 
* 18.4 ओवर पर हैदराबाद ने अपना दूसरा खास बल्लेबाज भी गंवाया। 
* हैदराबाद आखिरी 6 गेंदों में जीत से 19 रन दूर था। 
* राशिद खान का स्ट्रोक बेकार गया और उन्हें एक रन ही मिला। 
* 3 गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए थे 16 रन। 
* राशिद खान ने ब्रावो की गेंद पर छक्का जड़ दिया।
* स्ट्राइक पर खड़े राशिद खान ने चौका जड़ डाला। 
* आखिरी गेंद पर छक्के की आवश्यकता। 
* आखिरी गेंद पर एक रन ही मिला। 
* ब्रावो ने अपने 20 ओवर में मात्र 14 रन दिए।
* चेन्नई ने चार रनों से जीता मैच।
 
(photo credit by - iplt20.com)