• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद (भाषा) , शनिवार, 9 अगस्त 2008 (21:11 IST)

मुशर्रफ पर महाभियोग की तैयारी शुरू

सोमवार को बुलाई गई संसद की बैठक

मुशर्रफ पर महाभियोग की तैयारी शुरू -
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली का सत्र आगामी सोमवार को बुलाए जाने के साथ ही राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ महाभियोग चलाने की शनिवार को तैयारी शुरू हो गई। इस बीच मुशर्रफ ने इस संकट से निकलने के लिए संसद को भंग करने से इनकार किया है।

342 सदस्यीय निचले सदन का सत्र आगामी 11 अगस्त को शाम पाँच बजे बुलाया गया है, जिसमें 64 वर्षीय मुशर्रफ की किस्मत का फैसला किया जाएगा। पीपीपी नीत गठबंधन सरकार की ओर से मुशर्रफ ने खुद इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

इस चुनौती से मुशर्रफ कैसे निपटेंगे इसको लेकर लग रही तमाम तरह की अटकलों के बीच मुशर्रफ ने महाभियोग प्रस्ताव का सामना लोकतांत्रिक भावनाओं के अनुरूप करने का संकल्प जताया और कहा कि वह असेंबली को भंग करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

मुशर्रफ के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने को लेकर सत्तारुढ़ गठबंधन के पास दोनों सदनों में पर्याप्त संख्या बल को लेकर उठ रहे सवाल के बीच उनके सबसे करीबी सहायक और पूर्व संघीय मंत्री शेख राशिद अहमद ने आश्चर्यजनक तरीके से उन्हें पद छोड़ देने की सलाह दी।

राशिद का मानना था कि संख्या बल के मामले में सत्तारूढ़ गठबंधन जीत जाएगा और अगर उन्होंने संसद को भंग करने का फैसला किया तो सेना राष्ट्रपति का समर्थन नहीं करेगी।

दो दिन पहले अपने खिलाफ महाभियोग लाए जाने की घोषणा किए जाने के बाद से मुशर्रफ ने सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। मुशर्रफ ने पीएमएल क्यू के शीर्ष नेताओं से रावलपिंडी में मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार मुशर्रफ ने बैठक में कहा कि वह लूट भ्रष्टाचार और अन्य गलत कार्यों में नहीं लिप्त रहे।