शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: इस्लामाबाद (वार्ता) , शनिवार, 9 अगस्त 2008 (14:15 IST)

पाक में संख्या बल का खेल शुरू

पाक में संख्या बल का खेल शुरू -
पाकिस्तान में राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने की सत्तारूढ़ गठबंधन की घोषणा के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच संख्या बल का सियासी खेल तेज हो गया है।

द न्यूज में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सत्तापक्ष को मुशर्रफ को उनके पद से हटाने के लिए 295 से अधिक मतों की दरकार होगी। शह-मात के इस खेल में सत्तारूढ़ गठबंधन के दूसरे सबसे बड़े दल पीएमएल (एन) ने उसके पास जादुई आँकड़े से आठ मत अधिक होने का दावा किया है।

पीएमएल (एन) के वरिष्ठ नेता अहसान इकबाल ने बताया कि संसद में महाभियोग प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद इसके पक्ष में वोट देने वाले सांसदों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इस बीच विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (कायदे आजम) ने इस प्रस्ताव की जरूरत पर ही सवालिया निशान लगाते हुए संसद में इसके धराशाई होने का दावा किया है।

पीएमएल क्यू के अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन ने कहा कि सत्तारूढ़ दल निजी पसंद के आधार पर किसी को राष्ट्रपति पद से नहीं हटा सकते। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के पास इस प्रस्ताव को पारित करवाने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं है, इसलिए यह प्रस्ताव ढह जाएगा।