• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. नरेन्द्र मोदी का जापानी निवेशकों को निमंत्रण
Written By
Last Updated :टोकियो , गुरुवार, 4 सितम्बर 2014 (13:07 IST)

नरेन्द्र मोदी का जापानी निवेशकों को निमंत्रण

नरेन्द्र मोदी का जापानी निवेशकों को निमंत्रण - नरेन्द्र मोदी का जापानी निवेशकों को निमंत्रण
टोकियो। अपनी सरकार के पहले 100 दिन के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जापानी निवेशकों के प्रस्तावों को बिना किसी भेदभाव के तेजी से मंजूरी देने का वादा किया और इसके साथ ही निवेश प्रस्तावों की जांच-परख के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के तहत गठित होने वाली टीम में दो जापानी सदस्यों को शामिल करने का भी प्रस्ताव किया।

भारत से उच्चस्तरीय औद्योगिक शिष्टमंडल के साथ आए मोदी ने विशेषतौर पर ढांचागत परियोजनाओं और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करते हुए जापानी उद्योगपतियों और निवेशकों को फैसलों में देरी नहीं हो, इसके लिए नीति अनुरूप फैसले लेने का आश्वासन दिया।

मोदी ने जापानी उद्योगपतियों को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दर्ज 5.7 प्रतिशत की वृद्धि के आंकड़े बताते हुए कहा कि निराशा का दौर समाप्त हो चुका है।

उन्होंने कहा कि मेरी सरकार के 100 दिन के काम को देखें। इससे पहले सकल घरेलू उत्पाद 5 प्रतिशत के आस-पास घूमता था जिससे निराशा का माहौल था... लेकिन हमारी सरकार की पहली तिमाही में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। यह बड़ी छलांग है। अब नई उम्मीद बंधी है। (भाषा)