शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Yemen, Sanaa, Saudi Arabia, Shiite rebels
Written By
Last Modified: सना , शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (16:59 IST)

हवाई हमले शुरू होने के बाद से यमन में 39 लोग मारे गए

हवाई हमले शुरू होने के बाद से यमन में 39 लोग मारे गए - Yemen, Sanaa, Saudi Arabia, Shiite rebels
सना। यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में शिया विद्रोहियों के खिलाफ 24 घंटे से अधिक समय तक किए गए हवाई हमलों में कम से कम 39 नागरिक मारे गए।

विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सना के पास उत्तरी इलाके में एक सैन्य शिविर पर किए गए हमले में 12 लोग मारे गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने अल-समा शिविर को निशाना बनाया जिसका इस्तेमाल सैन्य टुकड़ियां कर रही हैं। ऐसा समझा जा रहा है कि ये टुकड़ियां अपने पूर्व कमांडर अहमद अली सालेह के निर्देशों पर काम रही हैं।

सालेह पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल सालेह के बेटे हैं जिन पर वर्तमान राष्ट्रपति अबेद्राबो मंसूर हादी के खिलाफ विद्रोहियों के साथ गठबंधन करने का आरोप है।

शुक्रवार को तड़के दक्षिणी सना में स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर पर तीन हवाई हमले किए गए जिस पर विद्रोहियों ने पिछले महीने कब्जा कर लिया था।

कबाइली सूत्रों ने कहा कि गुरुवार रातभर हुए हमलों में सालेह के वफादार एक अन्य सैन्य ब्रिगेड को निशाना गया।

एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने पूर्व राष्ट्रपति के वफादार बलों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक तीसरे सैन्य शिविर पर शस्त्रों के एक बड़े गोदाम पर बमबारी की।

अधिकारी ने कहा कि सना के दक्षिणी बाहरी हिस्से में स्थित शिविर में ‘दर्जनों’ लोग मारे गए लेकिन इस जानकारी की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी। (भाषा)