गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. yeman, airstike, 25 dead
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (11:38 IST)

यमन में रॉकेट हमले में 25 लोगों की मौत

यमन में रॉकेट हमले में 25 लोगों की मौत - yeman, airstike, 25 dead
सना, अदन। यमन के दक्षिणी इलाके में रॉकेट हमले में आज तीन दूल्हों समेत 25 लोगों की मौत हो गई।
 
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि यहां के धामर क्षेत्र के संबान शहर में एक शादी समारोह के दौरान हवाई हमले किये जिसमें तीन दूल्हों समेत 25 लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 50 अन्य लोग घायल हो गये लेकिन दुल्हनों को कोई चोट नहीं पहुंची है।
 
स्थानीय लोगों ने हवाई हमले के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन पर आशंका व्यक्त की लेकिन गठबंधन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अहमद असेरी ने किसी भी हवाई हमले से इनकार किया।

उन्होंने इस हमले के लिए हाउती विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया तथा कहा कि हाल की घटनाओं से ध्यान हटाने के लिए गठबंधन सेनाओं पर आरोप लगाये जा रहे हैं।
 
हाउती द्वारा संचालित सबा समाचार एजेंसी ने बताया कि एक शादी के कार्यक्रम स्थल पर गठबंधन सेना के हवाई हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गये। उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई। (वार्ता)