शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Washington, happy birthday to You song, America, American court, song royalty
Written By

अमेरिका में अब बिना रॉयल्‍टी के हर कोई गा सकेगा 'हैप्पी बर्थडे टू यू'

अमेरिका में अब बिना रॉयल्‍टी के हर कोई गा सकेगा 'हैप्पी बर्थडे टू यू' - Washington, happy birthday to You song, America, American court, song royalty
- अनुपमा जैन
 
वॉशिंगटन। अमेरिका में अब हर कोई गा सकेगा 'हैप्पी बर्थडे टू यू' गाना। इसे गाने के लिए अब किसी को रॉयल्‍टी नहीं देनी होगी। इस फैसले के बाद कंपनी इस गाने के लिए लाइसेंस फीस बतौर लोगों से वसूले गए 1 करोड़ 40 लाख डॉलर की रकम भी वापस करने पर राजी हो गई है। 
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, अमेरिका की एक अदालत ने दुनिया के इस सबसे मशहूर गीत को हर किसी के भी गा सकने का फैसला सुनाया है। इस गाने के बारे में कॉपीराइट और मालिकाना हक़ संबंधी एक फैसले में यह कहा गया है कि बरसो बरस से इस गाने पर मालिकाना हक़ बतौर रॉयल्टी वसूलने वाली कंपनी वार्नर/चैपल म्यूज़िक, पब्लिशिंग कंपनी इस गाने पर रॉयल्टी नहीं ले सकती है। अदालत ने कहा कि यह गाना सभी गा सकते हैं और इस पर से कंपनी का मालिकाना हक़ दावों को समाप्त करने का फैसला दिया है। 
 
इस फैसले के बाद कंपनी इस गाने के लिए लाइसेंस फीस बतौर लोगों से वसूले गए 1 करोड़ 40 लाख डॉलर की रकम भी वापस करने पर राजी हो गई है। पिछले वर्ष लॉस एंजिल्स की एक अदालत ने भी फैसला दिया था की इस गाने पर कंपनी का मालिकाना हक़ नहीं है और इसके लिए वह किसी से धन नहीं वसूल सकती है। कंपनी का कहना था कि उसने गाने के लिए किसी से रॉयल्टी नहीं ली, बल्कि जिन लोगों ने इसे अपने व्‍यावसायिक प्रतिष्ठान के लिए इस्तेमाल किया था, उन्हीं से इसने रॉयल्टी ली है। (वीएनआई)