शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Volcano blasts in Japan
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (10:23 IST)

जापान के माउंट एसो ज्वालामुखी में विस्फोट

जापान के माउंट एसो ज्वालामुखी में विस्फोट - Volcano blasts in Japan
टोकियो। जापान के दक्षिणी द्वीप क्यूशू में स्थित ज्वालामुखी माउंट एसो शनिवार तड़के धधक उठा जिसके बाद 11 हजार मीटर तक ज्वालामुखी की राख फैल गई। 
 
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 1 बजकर 46 मिनट पर ज्वालामुखी से लावा फूटा और इससे निकले जलते अंगारे दूर दूर तक फैल गए। हालांकि इससे किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। जापान का सबसे बड़ा और सबसे सक्रिय माउंट एसो ज्वालामुखी समुद्र तल से 5 हजार 222 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
 
मौसम विज्ञान एजेंसी ने ज्वालामुखी का स्तर 3 से 5 तक रहने अलर्ट जारी किया है और इस दौरान लोगों को वहां नहीं जाने की हिदायत दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में एलओसी के पास आतंकवादियों की तलाश