गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya, cort
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (23:20 IST)

लंदन की अदालत में विजय माल्या की किस्मत का फैसला 10 दिसंबर को

लंदन की अदालत में विजय माल्या की किस्मत का फैसला 10 दिसंबर को - Vijay Mallya, cort
लंदन। भारतीय बैंकों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पण पर लंदन की अदालत 10 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। ब्रिटेन के चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बुथनोट ने बुधवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि माल्या के प्रत्यर्पण पर न्यायालय अपना फैसला सुनाएगी।
 
 
भारत, माल्या (62) पर आपराधिक मामला चलाने के लिए ब्रिटेन से उसका प्रत्यर्पण करना चाहता है। माल्या निष्क्रिय किंगफिशर एयरलाइंस के नाम पर करीब 1.4 अरब डॉलर ऋण लेकर फरार है और भारत उस पर आपराधिक मामला चलाने के लिए उसका प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है।