शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya, bank loan fraud, money laundering
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 30 जुलाई 2016 (08:48 IST)

विजय माल्या की संपत्ति कुर्क करेगा ED

विजय माल्या की संपत्ति कुर्क करेगा ED - Vijay Mallya, bank loan fraud, money laundering
मुंबई। संकट में फंसे शराब उद्यमी विजय माल्या कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में आज पीएमएलए कोर्ट में पेश नहीं हुए जिससे लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) माल्या के खिलाफ संपत्ति कुर्की की नई कार्रवाई शुरू करेगा।
अदालत ने पिछले महीने माल्या के खिलाफ प्रोक्लेमेशन आदेश जारी कर उन्हें शुक्रवार को 11 बजे पेश होने के लिए कहा था। अदालत ने कहा था कि माल्या कानून से भाग रहे हैं और गिरफ्तारी से खुद को बचाने के लिए छिप रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने विभिन्न दैनिक अखबारों में यह प्रकाशित किया था कि अदालत ने माल्या के खिलाफ विशेष पीएमएलए अदालत में पेश होने का आदेश जारी किया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एजेंसी अब आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए माल्या की और संपत्तियों की कुर्की करेगी। वहीं अदालत के समन पर पेश नहीं होने के लिए माल्या को घोषित अपराधी घोषित किए जाने की संभावना है। यह प्रोक्लेमेशन आदेश विशेष मनी लांड्रिंग रोधक अदालत ने 14 जून को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत जारी किया था। 
 
प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से यह आदेश जारी करने का आग्रह किया था। निदेशालय आईडीबीआई-किंगफिशर के 900 करोड़ रूपये के ऋण मामले में माल्या की भूमिका की जांच कर रहा है। निदेशालय ने माल्या के खिलाफ प्रोक्लेमेशन नोटिस जारी करने का आग्रह करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ कई गिरफ्तारी वारंट लंबित हैं। इनमें पीएमएलए के तहत एक गैर जमानती वारंट भी है। एजेंसी चाहती है कि वह खुद इस जांच में शामिल हों। 
 
किसी आपराधिक जांच में किसी व्यक्ति को उस समय घोषित अपराधी घोषित किया जा सकता है जबकि यह मानने की वजह हो कि जिसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, वह फरार है और वारंट की तामील से बचने के लिए खुद को छिपा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय पहले ही पीएमएलए के तहत माल्या की 1,411 करोड़ रूपये की संपत्तियां कुर्क कर चुका है। (भाषा)