गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vietnam
Written By
Last Modified: हनोई , रविवार, 5 नवंबर 2017 (14:02 IST)

वियतनाम में डैमरी तूफान का कहर, 27 की मौत

वियतनाम में डैमरी तूफान का कहर, 27 की मौत - Vietnam
हनोई। वियतनाम में डैमरी तूफान के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है और करीब 2 दर्जन व्यक्ति लापता हो गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।
 
तूफान की यह घटना देश में एपेक सम्मेलन में विश्व नेताओं के एकत्र होने से कुछ दिन पहले हुई है। यह तूफान शनिवार को आया और इसका असर दक्षिणी तटीय क्षेत्र पर सबसे अधिक पड़ा।
 
वियतनाम के आपदा प्रबंधन कार्यालय के मुताबिक भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई और 130 किलोमीटर प्रतिघंटा (80 एमपीएच) की रफ्तार से हवा चलने के कारण 27 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग लापता हो गए।
 
सरकार ने बताया कि तटीय खान्ह होआ प्रांत में ना तरांग समुद्र तट तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुआ और 16 लोगों की मौत हो गई। तूफान की वजह से 10 लोग घायल भी हो गए।
 
तूफान से पहले इलाके से विदेशी पर्यटकों सहित 30,000 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया। तस्वीर में लोग घुटने तक बाढ़ के पानी में फंसे नजर आ रहे हैं। बिजली के खंभे और पेड़ों के उखड़ जाने के कारण सड़क जाम हो गई है। एक दर्जन विमान सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया जबकि रेल सेवा भी ठप पड़ी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, मुंबई हवाई अड्डे से संदिग्ध आईएस आतंकी गिरफ्तार