शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US to reassure Pak for working against anti-India terrorism
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (12:56 IST)

भारत विरोधी आतंकियों पर नकेल कसे पाक : अमेरिका

भारत विरोधी आतंकियों पर नकेल कसे पाक : अमेरिका - US to reassure Pak for working against anti-India terrorism
वॉशिंगटन। दक्षिण एशियाई मामलों के दो अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा है कि यदि पाकिस्तान अपने देश में सक्रिय भारत विरोधी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहता है तो अमेरिका पाकिस्तान को भारत की ओर से किसी भी प्रकार के खतरे के प्रति आश्वस्त नहीं कर सकता।

स्टडीज कार्नेगी इंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के उपाध्यक्ष जॉर्ज पर्कोविच ने बुधवार को कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा कि अगर पाकिस्तान स्वयं उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध नहीं होता, जो भारत में अपनी करतूतों को अंजाम देते हैं तो हम उसे किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दे सकते।

सांसदों के प्रश्नों के जवाब में पर्कोविच ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि भारत पाकिस्तान की किसी जमीन या वहां कुछ भी हासिल करने की इच्छा नहीं रखता इसलिए भारत से ‘खतरा’ केवल पाकिस्तान की आक्रामकता या भारत में आतंकवाद फैलाने के जवाब में हो सकता है।

कार्नेगी इंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के एश्ले टेलिस ने कहा कि हालांकि पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान में खतरा पैदा करने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि वह भारत विरोधी आतंकवादी समूहों के बारे में भी ऐसा ही सोचती है। (भाषा)