शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US snowfall
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 नवंबर 2014 (19:39 IST)

बर्फ से जम गया अमेरिका, आपातकाल लागू

बर्फ से जम गया अमेरिका, आपातकाल लागू - US snowfall
न्यूयॉर्क। अमेरिका इस साल नवंबर के महीने में ठंड से बुरी तरह कांप रहा है। इस ठंड ने अब तक चार लोगों की जान ले ली है।
 
वक्त से पहले ही यहां ठंड का जोर शुरू हो गया है। इसके चलते अभी से ही अमेरिका के 50 राज्यों का तापमान शून्य से नीचे जा पहुंचा है। पिछले कुछ दिनों से यहां भारी बर्फबारी हो रही है जिससे ठंड बढ़ गई है और पारा शून्य से नीचे जा पहुंचा है।
 
बताया जाता है कि न्यूयॉर्क में ठंड से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि भारी बर्फबारी की वजह से कई रास्ते बंद हो गए है जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
 
इस बीच पूर्वोत्तर अमेरिका के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण इमर्जेंसी लागू कर दी गई है। भारी ठंड की वजह से 2 हजार से ज्यादा उड़ाने कैंसिल कर दी गई है। अमेरिका में वर्ष 1976 के बाद पहली बार नवंबर में इतनी सर्दी पड़ी है। इस ठंड ने अमेरिका में पिछले 38 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। (एजेंसी)