शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US says it has concerns over human rights in Pakistan-occupied Kashmir
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , बुधवार, 24 अगस्त 2016 (09:45 IST)

अमेरिका ने पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर जताई चिंता

अमेरिका ने पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर जताई चिंता - US says it has concerns over human rights in Pakistan-occupied Kashmir
पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका ने मतभेदों पर शांतिपूर्ण तरीके और एक वैध राजनीतिक प्रक्रिया के जरिए काम करने की अपील की है।
विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वहां (पीओके में) मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर हम चिंतित हैं। हमने अपनी मानवाधिकारों की रिपोर्ट में इसका जिक्र कई साल तक किया है।'
 
पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम हमेशा से पाकिस्तान में सभी पक्षों से अपील करते आए हैं कि वे अपने मतभेदों पर शांतिपूर्ण तरीके से और एक वैध राजनीतिक प्रक्रिया के तहत काम करें।'
 
टोनर ने कहा, 'कश्मीर के बारे में हमारी नीति सर्वविदित है।' इस माह की शुरूआत में गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किए गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
थाईलैंड में इस्लामिक आतंकवादियों ने किया बम विस्फोट, एक मृत