शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US, North Korea, Third World War, Afghanistan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (18:33 IST)

दुनिया पर 'तीसरे विश्व युद्ध' का खतरा!

दुनिया पर 'तीसरे विश्व युद्ध' का खतरा! - US, North Korea, Third World War, Afghanistan
बीजिंग। अमेरिका ने गुरुवार को पूर्वी पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के अछिन जिले में आईएसआईएस आतंकवादियों के छिपने के लिए इस्तेमाल की जा रही गुफाओं को निशाना बनाते हुए दुनिया के सबसे वजनी बम जीबीयू-43 को गिराने के साथ ही एक साथ कई निशाने साधे हैं। इस बम के जरिए उसने उत्तर कोरिया तो भी एक तरह से चेतावनी दे दी है। इस बीच चीन ने उत्तर कोरिया को लेकर जो बयान दिया है, उससे आशंका पनपने लगी है कि कहीं दुनिया तीसरे 'विश्व युद्ध' की तरफ तो नहीं जा रही है?
 
उत्तर कोरिया एक अन्य परमाणु या मिसाइल परीक्षण करने की तैयारी में जुटा है लेकिन अमेरिका ने 10 हजार किलो का बम गिराकर यह साबित किया है कि हम बोलते नहीं कर गुजरते हैं। बम गिराने के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी का बयान सामने आया है, जिसमें उसने उत्तर कोरिया को लेकर कहा कि किसी भी क्षण युद्ध छिड़ सकता है। चीनी विदेश मंत्री अमेरिका को भी सावधान करते हुए कहा उसे याद रखना होगा कि युद्ध में कोई भी विजेता नहीं होता। 
 
गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने बम गिराने के बाद यह भी कहा था कि उनके चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अच्छे संबंध हैं और हम इन संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन उत्तर कोरिया को लेकर उनके तेवर तीखे थे। ट्रंप ने कहा था कि हम उत्तर कोरिया की समस्या से निपट लेंगे। यह बाद उन्होंने संभावित परमाणु या मिसाइल परीक्षण के संदर्भ में कही थी। 
 
ट्रंप ने कहा कि वह विश्वास करते हैं कि चीन के राष्ट्रपति इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं। मैंने गत सप्ताह फ्लोरिडा में जिनपिंग के साथ काफी समय बिताया है। मैं वास्तव में जिनपिंग को पसंद कर रहा हूं और उनका सम्मान कर रहा हूं। वह बहुत ही खास आदमी है। मुझे लगता है कि वह इस मुद्दे पर बहुत कठिन परिश्रम कर रहें हैं। 
 
ट्रंप के बयान के के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग ने कहा कि एक तरफ अमेरिका और दक्षिण कोरिया है तो दूसरी तरफ उत्तर कोरिया। दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और किसी भी वक्त लड़ाई छिड़ सकती है। उधर युद्ध को लेकर फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां मार्क भी परेशान हैं। उनका कहान है कि अगर युद्ध होता है तो इसका नतीजा ऐसा होगा, जिसमें हर किसी को नुकसान होगा।
 
वांग ने कहा कि जो भी पक्ष लड़ाई के लिए उकसाता है उसे ऐतिहासिक जिम्मेदारी समझ लेनी चाहिए और इसका भुगतान करने के लिए तैयार रहें। व्हाइट हाउस के विदेश नीति के एक सलाहकार ने शुक्रवार को कहा था कि उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रमों के जवाब में अमेरिका सैन्य विकल्पों का आकलन कर रहा है। वांग ने कहा कि बातचीत एकमात्र संभावित समाधान है।