शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US mother of all bombs' attack in Afghanistan
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (14:40 IST)

अमेरिका के महाबम हमले में मारे गए 13 भारतीय, केरल से गए थे जिहादी बनने...

अमेरिका के महाबम हमले में मारे गए 13 भारतीय, केरल से गए थे जिहादी बनने... - US mother of all bombs' attack in  Afghanistan
हाल ही में अफगानिस्तान में हुए महाबम हमले में 13 भारतीय युवकों के भी मारे जाने के समाचार मिल रहे हैं। एक अफगान समाचार एजेंसी के मुताबिक, पिछले हफ्ते अफगास्तिान के अचिन में अमेरिका के सबसे बड़े गैर-परमाणु बम हमले में इनमें से 13 युवक मारे गए हैं। हालांकि भारत की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों केरल से गायब हुए जिन भारतीय युवाओं के आईएस में शामिल होने का संदेह जाहिर किया गया था। इन्ही युवकों के हमले में मारे जाने की बात मंगलवार को अफगानिस्तान की एक समाचार एजेंसी ने की है। 
 
हालांकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है। एनआईए का कहना है कि वह अभी मामले की जांच कर रही है। पिछले साल केरल से 21 महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के साजिशन गायब होने तथा उनके आईएस की शरण में चले जाने की आशंका जाहिर की गई थी।
 
समझा जाता है कि ये सभी ईरान के आईएस नियंत्रित क्षेत्र होते हुए अफगानिस्तान पहुंचे थे। तहरीक-ए-तालिबान से अलग हुए विलायत खुरासान गुट ने 2015 से ही अफगानिस्तान के लिए काम करना शुरू कर दिया था। ये सभी भारतीय इसी गुट में शामिल हो गए थे।
 
एनआईए मामले की जांच कर रहा है। पिछले दो महीने के दौरान इनमें से दो लोग ड्रोन हमलों में मारे जा चुके हैं। इनके नाम मोहम्मद हफीजुद्दीन और मुर्शीद मोहम्मद हैं। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि वे गायब हुए भारतीयों के परिजनों के संपर्क में हैं।