रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US-Mexico border wall case
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 जनवरी 2019 (15:48 IST)

अमेरिका-मैक्सिको सीमा दीवार मामले में सहमति के आसार, ट्रंप ने लिया आंशिक कामबंदी खत्‍म करने का निर्णय

Donald Trump। अमेरिका-मैक्सिको सीमा दीवार मामले में सहमति के आसार, ट्रंप ने लिया आंशिक कामबंदी खत्‍म करने का निर्णय - US-Mexico border wall case
मास्को। अमेरिका के व्हाइट हाउस के कार्यकारी चीफ ऑफ स्टॉफ मिक मुलवाने ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स के बीच अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण को लेकर सहमति बनने की शुरुआत हो गई जिसके बाद ट्रंप ने 35 दिनों तक चली आंशिक कामबंदी को खत्म करने का निर्णय लिया।


मुलवाने ने कहा, उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कई डेमाक्रैट सांसद हमारे पास आए थे। कुछ निजी रूप से आए और कई ने सार्वजनिक रूप से अपनी बात कही कि वे ट्रंप के प्रस्ताव से सहमत हैं। देश की दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने की आवश्यकता है। वे हमारे पास आए और उन्होंने कहा कि हम आपसे सहमत हैं। आप दक्षिणी सीमा पर दीवार को लेकर लड़ाई को जीत गए हो।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ट्रंप और कांग्रेस नेता कामबंदी खत्म करने के एक समझौते पर सहमत हो गए थे। समझौते के बाद शुक्रवार को ही अमेरिकी संसद में अल्पावधि व्यय विधेयक पारित कर दिया गया और उस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर कर दिए।

विधेयक में हालांकि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए आवंटित की जाने वाली राशि का कोई जिक्र नहीं किया गया लेकिन समझौते के अनुसार सरकार की कामबंदी को तीन सप्ताह के लिए इसलिए खोला गया ताकि इस दौरान डेमोक्रैटिक और रिपब्लिकन सांसद ट्रंप की अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की राशि आवंटित करने की मांग पर आपस में बातचीत करके अपने मतभेद दूर कर सकें। 
ये भी पढ़ें
शहीद दिवस : संत का अंत कभी नहीं होता है, गांधी हमारी चेतना में जिंदा है