शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. TV anchor Pakistan news channel
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (17:16 IST)

कैमरे के सामने लड़ पड़े टीवी एंकर, वीडियो वायरल

TV anchor
दूरदर्शन के समय न्यूज देने का तरीका बहुत सरल होता था। आपको एक न्यूज एकंर खबरें सुनाया करता था, लेकिन अब टीवी न्यूज की प्रस्तुति का तरीका बिलकुल बदल गया है। आज न्यूज भी किसी फिल्मी सीरियल की तरह पेश की जाती है। अब दो-दो टीवी एंकर खबरों को प्रस्तुत करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के दो एंकर आपस में भिड़ गए हैं। दोनों एंकर्स को यह अंदाजा नहीं है कि ये सब टीवी में रिकॉर्ड हो रहा है।
 
खबरों एंकर्स लाहौर के न्यूज चैनल सिटी 42 के हैं। उस समय बुलेटिन ऑन एयर नहीं हुआ था, लेकिन  कैमरा ऑन था जिस कारण यह सारी लड़ाई कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती जा रही है। महिला और पुरुष एंकर एक बुलेटिन कर रहे थे, न्यूज पढ़ने के बाद जब ब्रेक हुआ तो दोनों ने आपस में लड़ाई करना शुरू कर दी। 
देखें वीडियो- 
 
 
(Video & photo courtesy : youtube)