गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Raphael Fighter Aircraft Deal, Narendra Modi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (23:00 IST)

राफेल सौदा मामले में जरूर 'दाल में काला है' : राहुल गांधी

राफेल सौदा मामले में जरूर 'दाल में काला है' : राहुल गांधी - Rahul Gandhi, Raphael Fighter Aircraft Deal, Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हैं और रक्षामंत्री इस मुद्दे को लेकर जिस तरह से बयान बदल रही हैं, उससे साफ है कि 'दाल में जरूर कुछ काला' है।


गांधी ने संसद भवन परिसर में कहा कि कांग्रेस ने इस सौदे को लेकर मोदी से तीन सवाल पूछे हैं। पहला सवाल है कि वह राफेल लड़ाकू विमानों का दाम बताएं। दूसरा सवाल है कि क्या इसके लिए मंत्रिमंडल समिति से अनुमति ली गई थी और आखिरी सवाल था कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एरोनेटिक लिमिटेड (एचएएल) से छीनकर इस सौदे को एक निजी कंपनी को किस आधार पर दिया गया।

उन्होंने कहा कि मोदी ने कल लोकसभा में एक घंटे से ज्यादा समय तक भाषण दिया लेकिन एक बार भी इस सौदे के बारे में कुछ नहीं बोला और न ही कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया। इससे साफ है कि राफेल सौदे में गड़बड़ी हुई है और उसे गोपनीय बताकर छिपाया जा रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बाद में ट्वीट भी किया और कहा कि आखिर रक्षामंत्री इस सौदे को लेकर अपने बयान क्यों बदल रही हैं। उन्होंने पिछले वर्ष नवंबर में कहा था कि राफेल की कीमत बता दी जाएगी, लेकिन फरवरी में वह कहती हैं, समझौता गोपनीय है, इसलिए इसे बताया नहीं जा सकता। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महिला सांसद के अपमान के लिए माफी मांगें प्रधानमंत्री मोदी...