शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tue, rocks, Black Beauty, Washington
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , रविवार, 1 फ़रवरी 2015 (18:09 IST)

मंगल की ज्यादातर चट्टानें ‘ब्लैक ब्यूटी’ जैसी

मंगल की ज्यादातर चट्टानें ‘ब्लैक ब्यूटी’ जैसी - Tue, rocks, Black Beauty, Washington
वॉशिंगटन। मंगल की सतह की ज्यादातर चट्टानें मोरक्को के रेगिस्तान में कुछ साल खोजे गए ‘ब्लैक ब्यूटी’ उल्कापिंडों से मिलती-जुलती हैं। उल्कापिंड एमडब्ल्यूए 7034 को मंगल की परत का 4.4 अरब साल पुराना हिस्सा दिखाया गया है।
 

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि उल्कापिंड की स्पेक्ट्रोस्कोपिक पैमाइश मंगल ग्रह के अंधेरे मैदानी इलाकों की कक्षीय पैमाइश से मेल खाती हैं। यह मंगल की सतह का वह इलाका है, जहां रक्ताभ धूल की परत पतली है और उसके नीचे की चट्टानें उघड़ी हैं।

ब्राउन यूनिवर्सिटी के स्नातक छात्र एवं नए अनुसंधान पत्र के मुख्य लेखक केविन कैनन ने बताया कि अनुसंधान के नतीजे इशारा करते हैं कि ब्लैक ब्यूटी के रूप में मशहूर उल्कापिंड मंगल की सतह की व्यापक पृष्ठभूमि का प्रतिनिधि है।

जब वैज्ञानिकों ने 2011 में ब्लैक ब्यूटी का विश्लेषण करना शुरू किया, उन्हें पता था कि उनके पास कुछ विशेष है। इसकी रासायनिक रचना ने पुष्टि की कि यह मंगल से आया है, लेकिन वह अब तक मिले मंगल के उल्कापिंड से भिन्न है।

ब्लैक ब्यूटी से पहले धरती पर मिली मंगल की चट्टानों को एसएनसी उल्कापिंड-शेरगोटाइट्स, नैखलाइट्स या चैसीग्नाइट्स के रूप में श्रेणीबद्ध किया जाता था।

ये मुख्य रूप से आग्नेय चट्टानें हैं, जो ज्वालामुखी की सामग्रियों के ठंडे होने से बनी हैं, लेकिन ब्लैक ब्यूटी संकोणाश्म हैं, जो असिताश्मीय अवयवों के सम्मिलन से बनी हैं। (भाषा)