• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump talks with Taiwan President
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (10:05 IST)

ट्रंप ने ताइवान की राष्ट्रपति से की बात, बढ़ सकती है चीन से तल्खी

ट्रंप ने ताइवान की राष्ट्रपति से की बात, बढ़ सकती है चीन से तल्खी - Trump talks with Taiwan President
वाशिंगटन। अमेरिका की दशकों पुरानी राजनयिक नीति को तोड़ते हुए इसके नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान की राष्ट्रपति त्साइ इंग-वेन से बात की और कई मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की। यह कदम चीन को आक्रोशित कर सकता है।
 
ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण दल ने फोन पर हुई बातचीत जानकारी देते हुए हुए एक रीडआउट में कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन से बात की जिन्होंने उन्हें (ट्रंप को) बधाई दी।
 
इसके अनुसार, 'चर्चा के दौरान उन्होंने करीबी अर्थव्यवस्था, राजनीतिक और अमेरिका एवं ताइवान के बीच मौजूद सुरक्षा संबंधों का उल्लेख किया।'
 
ताइवान की राष्ट्रपति के साथ ट्रंप की ये बातचीत अपना कार्यकाल संभालने से पहले एशियाई देशों के नेताओं के साथ उनकी फोन पर बातचीत की श्रृंखला का ही हिस्सा हैं। ट्रंप ने इस साल के शुरू में ताइवान की राष्ट्रपति बनने पर साई को बधाई दी। 
 
न्यूयार्क टाइम्स ने कहा कि ट्रंंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के शुरू होने से पहले उनका यह कदम लगभग चार दशक से चल रही अमेरिका की राजनयिक गतिविधियों को आश्चर्यजनक रूप से तोड़ने वाला है जो चीन के साथ तल्खी बढ़ा सकता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन की कोयला खदान में धमाका, 21 की मौत