• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. transporter truck
Written By
Last Updated :लंदन , मंगलवार, 25 नवंबर 2014 (12:22 IST)

कार के ऊपर से 16 टन के ट्राले ने लगाई छलांग (देखिए वीडियो)

कार के ऊपर से 16 टन के ट्राले ने लगाई छलांग (देखिए वीडियो) - transporter truck
लंदन। लंदन की सफक काउंटी में लोगों की आंखें उस समय फटी के फटी रह गई जब 16 टन के एक ट्राले ने चलती फॉर्मूला वन कार के ऊपर से छलांग लगाई। 83 फीट सात इंच की इस छलांग को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
सफक के बेंटवॉटर्स पार्क में एक विज्ञापन के लिए किए गए इस स्टंट में लोटस एफ-1 और ईएमीसी टेक्नोलॉजी का ट्रांसपोर्टर ट्रक और फॉर्मूला वन रेसिंग कार 112 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार आने तक एक साथ चले।
 
इसके बाद ट्रक रैम्प पर चढ़ा और कार सीधी चली और ट्राले ने कार के ऊपर से सबसे लंबी छलांग लगाई। इस छलांग पर गिनीज ने ट्राले के पिछले हिस्से की लैंडिंग से दूरी को मापा तो यह दूरी 83 फीट सात इंच निकली। जमीन पर टकराते ही ट्रक में मामूली नुकसान हुआ, जबकि कार सुरक्षित निकल गई।
चित्र सौजन्य : ट्विटर
वीडियो सौजन्य : यू ट्यूब