शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Theft
Written By
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 21 मई 2015 (20:43 IST)

ब्रिटेन की सबसे बड़ी चोरी में बाप-बेटे गिरफ्तार

ब्रिटेन की सबसे बड़ी चोरी में बाप-बेटे गिरफ्तार - Theft
लंदन। ब्रिटेन की सबसे बड़ी चोरियों में एक की साजिश के सिलसिले में गुरुवार को पिता-पुत्र समेत आठ लोग गिरफ्तार किए गए। पिछले महीने यहां लाखों मूल्य पाउंड के हीरे, आभूषण एवं नकद की कथित चोरी हुई थी।
 
स्काटलैंड यार्ड ने बताया कि 48-76 वर्ष के इन लोगों पर ‘हैट्टन गार्डन सेफ्टी डिपोजिट’ में चोरी करने का आरोप है। उन्हें हिरासत में भेज दिया गया है। इस सप्ताह उन्हें वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 
पुलिस के अनुसार नौवां व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसे जांच लंबित रहने के दौरान जमानत पर रिहा कर दिया गया। अप्रैल में ईस्टर सप्ताहांत को चोरी के दौरान 56 बक्सों की सामग्री चुरा ली गई।
 
लंदन और केंट में 12 जगहों पर पुलिस छापे के बाद नौ संदिग्ध हिरासत में लिए गए। एक स्थान से महंगे सामानों से भरे बैग मिले। समझा जाता है कि 20 करोड़ पाउंड के आभूषण की चोरी हुई। (भाषा)