• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terrorist attack in Pak school
Written By
Last Updated :पेशावर , बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (12:40 IST)

पाक के पेशावर में आतंकी हमला, संपूर्ण घटनाक्रम...

पाक के पेशावर में आतंकी हमला, संपूर्ण घटनाक्रम... - terrorist attack in Pak school
पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार सुबह 11 बजे आर्मी पब्लिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। हमले में 141 लोगों की मौत हो गई तथा 130 अन्य घायल हो गए। हमले का संपूर्ण घटनाक्रम...
 

* पाक में माहौल गमगीन आर्मी पब्लिक स्कूल में मारे गए 141 लोगों को धीरे-धीरे सुपुर्द ए खाक किया जा रहा है। * घटना से पाकिस्तान ही नहीं पूरे विश्व में शोक की लहर है।
* हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के सहयोगी अफगान तालिबान ने भी इसकी निंदा करते हुए इसे इस्लाम के विरूद्ध करार दिया है।
* अफगानिस्तान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि संगठन पेशावर हमले में मारे गए बच्चों के परजिनों को शो संदेश भेज रहा है।  
* भारतीय स्कूलों में बच्चों ने 2 मिनट का मौन रखकर दी मृत बच्चों को श्रद्धांजलि।
* भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ भारत पाकिस्तान के साथ।
* नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसूफजई ने इस हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिल दहलाने वाली घटना है। यह आतंकियों की कायरता से भरी करतूत है।
* सभी देश के दिग्गज नेताओं ने हमले की निंदा की।


* पुरी दुनिया में शोक की लहर। 
* इस हमले में आतंकियों ने ली 132 बच्चों की जान।
* सात घंटों तक चला सेना का ऑपरेशन।
* पेशावर के स्कूल में सेना की कार्रवाई खत्म। सेना ने सभी सात आतंकवादियों को मार गिराया। 
* पाक पीएम नवाज शरीफ पेशावर पहुंचे, देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा।
* पाक सेना ने सैकड़ों बच्चों को आतंकियों के चंगुल से छुड़ाया। 
* आतंकी संगठन तहरीके तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी। कहा वजीरिस्तान में आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई का बदला लिया।
* हमले के 15 मिनट बाद ही पाक सेना ने संभाला मोर्चा।
* आतंकी ने हर क्लास में घुसकर ली बच्चों की जान।
* बच्चों के सामने टीचर को जिंदा जलाया।
* आतंकी ने कक्षा में जाकर खुद को उड़ाया, 60 बच्चों की मौत।
* स्कूल में 1000 बच्चों को बनाया बंधक।
* हमले की समय स्कूल में परीक्षा चल रही थी। आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी।
* सुबह 11 बजे कब्रिस्तान के पास से स्कूल में घुसे सात आतंकी।