• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria-Turkey border
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (19:27 IST)

सीरिया-तुर्की सीमा पर निगरानी चौकियां बनाएगा अमेरिका, आईएस के खिलाफ शुरू होगा अभियान

सीरिया-तुर्की सीमा पर निगरानी चौकियां बनाएगा अमेरिका, आईएस के खिलाफ शुरू होगा अभियान - Syria-Turkey border
वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षामंत्री जिम मैटिस का कहना है कि इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ाई में तुर्की और अमेरिका के कुर्द सहयोगियों के बीच तनाव को कम करने के लिए सीरिया और तुर्की के बीच उत्तरी सीमा पर निगरानी चौकियां बनाई जाएंगी। अमेरिकी सेना इन चौकियों की स्थापना करेगी।


मैटिस ने कहा, उत्तरी सीरियाई सीमा पर हम कई जगहों पर निगरानी चौकियां बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौकियां इसलिए बनाई जाएंगी ताकि सीरियाई लोकतांत्रिक बल और सीरियाई कुर्द वाईपीजी मिलिशिया इस लड़ाई की चपेट में ना आएं और हम आसानी से बचे हुए भौगोलिक खिलाफत को खत्म कर सकें।

यह रेखांकित करते हुए कि यह फैसला तुर्की के साथ मिलकर लिया गया है, मैटिस ने कहा कि दिन और रात दोनों ही वक्त में बेहद स्पष्ट तरीके से इन जगहों को चिह्नित किया जाएगा ताकि तुर्कों को पता रहे कि वह कहां हैं।

एसडीएफ ने 11 नवंबर को कहा था कि वह आईएस के खिलाफ अपने अभियान को फिर से शुरू करेगा। बीच में सीरिया की सरकार ने तुर्की के साथ तनाव बढ़ने पर आतंकवादी समूह के खिलाफ कार्रवाई रोक दी थी।