शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj
Written By
Last Modified: कोलंबो , शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (17:13 IST)

सुषमा ने की तमिल नेताओं से मुलाकात

सुषमा ने की तमिल नेताओं से मुलाकात - Sushma Swaraj
कोलंबो। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को श्रीलंका की मुख्य तमिल पार्टी टीएनए के अध्यक्ष आर संपतन समेत पार्टी के नेताओं से मुलाकात की और इन नेताओं ने सुषमा को अल्पसंख्यक समुदाय के साथ सुलह की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, राजनीतिक दलों के कई नेताओं से मुलाकात हो रही है। विपक्ष के नेता और टीएनए नेता आर संपतन ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की। 
 
कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा ने कहा, तमिल नेशनल अलायंस के नेताओं ने सुलह प्रक्रिया, राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में पिछले साल जनवरी से सरकार द्वारा किए  गए  अनेक प्रयासों पर मंत्री को जानकारी दी और श्रीलंका में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार के साथ काम करने के लिए तैयारी जताई। 
 
सुषमा ने ईस्टर्न प्रोविंस के मुख्यमंत्री नजीर अहमद और श्रीलंका मुस्लिम कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। बाद में उन्होंने तमिल प्रोग्रेसिव अलायंस और भारतीय मूल की तमिल पार्टी सीलोन वर्कर्स कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की।
 
श्रीलंका सरकार ने पिछले साल सत्ता में आने के बाद से सुलह प्रक्रिया के लिए प्रयास किए हैं। (भाषा)