शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sucide attack on election rally in Pakistan
Written By
Last Updated :पेशावर , बुधवार, 11 जुलाई 2018 (13:01 IST)

पेशावर में चुनावी रैली पर बड़ा हमला, एएनपी नेता समेत 20 की मौत

पेशावर में चुनावी रैली पर बड़ा हमला, एएनपी नेता समेत 20 की मौत - Sucide attack on election rally in Pakistan
पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार देर रात एक चुनावी रैली पर हुए एक आत्मघाती हमले में एक एएनपी नेता समेत 20 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हुए हैं। मृतकों में पेशावर शहर की पीके-78 सीट से उम्मीदवार हारून बिलौर भी शामिल हैं।
 
सुत्रों के अनुसार बिलौर अन्य नेताओं के साथ मुलाकात के लिए रुके थे। वह जैसे ही स्टेज पर पहुंचे हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। हादसे में बिलौर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जल्द ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
बम निरोधक दस्ते के प्रमुख शौकत मलिक ने कहा कि घटना में करीब 8 किलो डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया था। राहत और बचाव कार्य के लिए कई टीमें मौके पर जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
 
हारून बिलौर एएनपी के पूर्व नेता बशीर अहमद बिलौर के बेटे थे। बशीर की मौत भी 2012 में एक पार्टी मीटिंग में हुए आत्मघाती हमले में हुई थी। तब हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी। 
ये भी पढ़ें
जान बचाने के लिए सड़क पर उतरे 'यमराज'