शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. strange village
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (13:54 IST)

जमीन के नीचे बसा है यह अनोखा गांव

जमीन के नीचे बसा है यह अनोखा गांव - strange village
आपने अब तक अंडरग्राउंड घर, बंकर, शेल्टर्स के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि दुनिया में एक ऐसा कस्बा भी है जो कि पूरी तरह से अडरग्राउंड है। इसे आप किसी तरह का मजाक न समझें वरन दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में वाकई ऐसा गांव है जोकि पूरी तरह से अदृश्य है। जाहिर सी बात है कि उत्तरी दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा गांव है जोकि पूरी तरह से जमीन के नीचे बसा हुआ है। इसे कूबर पेडी कहा जाता है और दुनिया का अनोखा गांव कहा जा सकता है।  
 
यहां के निवासियों ने अपने घर और कारोबारी संस्थानों को गांव में बना रखा है। डेलीमेल ऑनलाइन में प्रकाशित एक आलेख के अनुसार गांव में अंडरग्राउंड दूधिया पत्थर की चट्‍टानों में चर्च, सिनेमाघर, म्यूजियम, आर्ट गैलरीज, एक बार और होटल भी मौजूद हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां के 60 फीसदी लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। यहां ओपल (सफेद दूधिया पत्थर की चट्‍टानें हैं, जहां से दूधिया पत्थर सारी दुनिया को निर्यात किया जाता है।  
 
अकेले कूबर पेडी में ही 70 से ज्यादा ओपल फील्ड्स हैं और ओपल की माइनिंग के लिए यह दुनिया में सबसे बड़ा क्षेत्र है। यहां ज्यादातर अंडरग्राउंड सिस्टम खदानों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और मजदूरों ने इनमें अतिरिक्त कमरे बनाकर यहीं रहना शुरू कर दिया। यहां जमीन के नीचे बनाए गए घर पूरी तरह से फर्निश्ड और सारी सुख-सुविधाओं से लैस हैं। 
 
इस प्रकार के कस्बे में करीब 1500 घर हैं, जिनमें 3500 से ज्यादा लोग रहते हैं। यह इस कस्बे की आबादी का 60 फीसदी हिस्सा है। इन घरों को डग आउट्स कहा जाता है। पर यहां गर्मी में न तो एसी की जरूरत है और न सर्दी में हीटर की। जमीन के अंदर होने से चलते यहां तापमान हमेशा आरामदेह रहता है।
 
ऐसा बताया जाता है कि यहां अंडरग्राउंड मकानों के साथ ही यहां स्टोर, बार, कैसीनो, म्यूजियम और चर्च के साथ बहुत कुछ मौजूद है। यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। 'पिच ब्लैक' फिल्म की शूटिंग के बाद प्रोडक्शन ने फिल्म का स्पेसशिप यहीं छोड़ दिया था और अब यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
ये भी पढ़ें
शिवराज का दुल्हनों को तोहफा...