• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Stone in Pak PM Kidney
Written By
Last Modified: लाहौर , रविवार, 2 अप्रैल 2017 (14:47 IST)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की किडनी में पथरी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की किडनी में पथरी - Stone in Pak PM Kidney
लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी किडनी में ‘पथरी’ होने का पता चला है। शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इसकी पुष्टि की कि उनके पिता स्वास्थ्य जांच के लिए यहां एक निजी अस्पताल गए थे लेकिन उन्होंने उन लोगों की आलोचना की, जो उनके पिता की बीमारी के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि मीडिया में सनसनीखेज खबर के विपरीत अल्लाह के फजल से प्रधानमंत्री ठीक है। उन्हें एक मामूली पथरी होने का पता चला है जिसमें ऑपरेशन करने की जररत नहीं है। 67 वर्षीय शरीफ का पेट में दर्द होने के बाद सीटी स्कैन किया गया। स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उनकी बाई किडनी में पथरी होने की पुष्टि की।
 
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के एक सूत्र के हवाले से कहा कि शनिवार सुबह प्रधानमंत्री को उनकी किडनी में दर्द हुआ और उन्हें गुलबर्ग के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक उनकी जांच की। सीटी स्कैन के बाद उनकी बाईं किडनी में छोटी-सी पथरी का पता चला है। थोड़ी देर भर्ती रहने के बाद डॉक्टरों ने शरीफ को घर जाने की अनुमति दे दी और खान-पान को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं।
 
एक अधिकारी ने डॉक्टर का हवाला देते हुए कहा कि अगर पानी पीकर स्टोन बाहर नहीं निकलता तो आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस बीच सूचना राज्यमंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि प्रधानमंत्री ठीक हैं और सभी मेडिकल टेस्ट संतोषजनक रहे।
 
औरंगजेब ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार काम रहे हैं, क्योंकि वे सभी परियोजनाओं को 2018 तक पूरा होते देखना चाहते हैं इसलिए वे थोड़े तनाव में थे। 1 साल में यह दूसरा मौका है, जब शरीफ को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हुई है। मई 2016 में शरीफ की लंदन में ओपन हार्ट सर्जरी की गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी बोले, कम होगा अदालतों का बोझ, अब तक खत्म किए 1200 कानून