शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sri Lanka candy minority community Emergency
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 मार्च 2018 (16:53 IST)

कैंडी में हिंसा के बाद श्रीलंका में लगा आपातकाल

कैंडी में हिंसा के बाद श्रीलंका में लगा आपातकाल - Sri Lanka candy minority community Emergency
कोलंबो। श्रींलका के कैंडी जिले में बौद्ध समुदाय और अल्पसंख्यक मुसलमानों के बीच भड़की हिंसा के बाद देश में 10 दिनों के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई। हिंसक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई थी।
हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने थेलदेनिया इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था।

सामाजिक सशक्तिकरण मंत्री एसबी दिसानायके ने बताया कि देश के कुछ हिं‍सों में हिंसा भड़कने के बाद राष्ट्रपुपति मैत्रीपाला सिरीसेना और उनके मंत्रिमंडल ने आज 10 दिनों के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित करने का फैसला किया।

राष्ट्रपति सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने बाहर मौजूद संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में जल्द एक गजट अधिसूचना जारी की जाएगी। डेली मिरर ने उनके हवाले से कहा कि आरोप लग रहे हैं कि इन तनावपूर्ण स्थितियों के प्रभाव को कम करने के लिए कानून लागू नहीं किया जा रहा है।

अब, पुलिस और सैन्यकर्मियों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए संबंधित स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। दिसानायके ने कहा कि राष्ट्रपति 10 दिन बाद फैसला करेंगे कि आपातकाल की स्थिति को आगे बढ़ाना है या नहीं। कैंडी जिले के थेलडेनिया और पालेकेल इलाके में  फिर से कर्फ्यू लगाया गया और भारी हथियारों से लैस विशेष कार्यबल के पुलिस कमांडो की तैनाती की गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बेटा देखता था मोबाइल पर फिल्में, पिता ने काट दिया हाथ