रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Somalia: Mogadishu truck bomb death toll rises to 276
Written By
Last Updated :मोगादिशू। , सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (14:36 IST)

सोमालिया में भीषण बम विस्फोट, 300 लोगों की मौत

सोमालिया में भीषण बम विस्फोट, 300 लोगों की मौत - Somalia: Mogadishu truck bomb death toll rises to 276
प्रतिकात्मक चित्र
मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में दोहरे बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है। चिकित्सा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शनिवार को हुए दोहरे बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है। विस्फोट में घायल हुए लोगों में से कई की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
 
मोगादिशू के मदीना अस्पताल के चिकित्सक अदन नूर के मुताबिक अब तक 300 लोग मारे गए हैं, वहीं पास के उस्मान फिकी अस्पताल के नर्स अहमद अली ने बताया कि पांच शव वहां लाए गए हैं। 
 
विस्फोट स्थल पर बड़ी संख्या में गुस्साए लोग एकत्रित हुए। सोमालिया सरकार ने हमले को ‘राष्ट्रीय आपदा’ करार देते हुए अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी गुट अल-शबाब को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। अफ्रीका का यह घातक चरमपंथी समूह पहले भी कई बार राजधानी के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को निशाना बना चुका है। बहरहाल, अभी तक हमले को लेकर उसने कोई टिप्पणी नहीं की है।
 
ट्रंप प्रशासन और नवनिर्वाचित सोमालियाई राष्ट्रपति के प्रशासन ने इस साल के शुरू में अल-शबाब के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद अल-शबाब ने अपने हमले तेज करने का संकल्प जाहिर किया था।...सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत माइकल कीटिंग ने इस हमले की निंदा की है।
 
गौरतलब है कि गत शनिवार को मोगादिशू में हुए मंत्रालयों के पास वाले व्यस्त चौराहे पर दोहरा विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास की इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। सुरक्षा बलों ने जांच के लिए विस्फोट स्थल को सील कर दिया है। (वार्ता)