शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. snowstorm in America
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , बुधवार, 28 जनवरी 2015 (00:48 IST)

अमेरिका में बर्फीला तूफान, 7700 से अधिक उड़ानें रद्द

अमेरिका में बर्फीला तूफान, 7700 से अधिक उड़ानें रद्द - snowstorm in America
न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्वी तट पर बर्फीले तूफान से आज जनजीवन प्रभावित हुआ और न्यूयॉर्क शहर की सड़कें सूनसान रहीं। वैसे तूफान उम्मीद के अनुरूप प्रबल नहीं रहा लेकिन न्यूयार्क में इसका व्यापक असर देखा गया। आसमान में कोई विमान नहीं उड़ा और कोई भूमिगत ट्रेन नहीं चली, जिससे चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। मैनहटन में आज सुबह हल्का हिमपात हुआ।
 
मौसम विज्ञानियों ने पहले भयंकर तूफान की चेतावनी दी थी लेकिन आज सुबह उन्होंने इसका खतरा कम करते हुए कहा कि बोस्टन और उत्तर पूर्वी न्यू इंग्लैंड क्षेत्र में तूफान का ज्यादा असर रहेगा लेकिन उतना नहीं जितने की पहले उम्मीद थी।
 
उत्तर पूर्व से जाने वाली और वहां पहुंचने आने वाली 7700 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं और इनमें से कई बुधवार तक रवाना नहीं हो पाएंगी। (भाषा)