शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Senator John McCain says Putin bigger threat than ISIS
Written By
Last Modified: मेलबर्न , मंगलवार, 30 मई 2017 (08:13 IST)

पुतिन आईएस से बड़ा खतरा, मॉस्को पर लगे प्रतिबंध : मैक्केन

पुतिन आईएस से बड़ा खतरा, मॉस्को पर लगे प्रतिबंध : मैक्केन - Senator John McCain says Putin bigger threat than ISIS
मेलबर्न। अमेरिका के सीनेटर जॉन मैक्केन ने वैश्विक सुरक्षा के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से भी बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि सीनेट को अमेरिकी चुनाव में कथित रूप से हस्तक्षेप के लिए मॉस्को पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
 
अमेरिका में साल 2008 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार रह चुके सीनेटर जॉन मैक्केन ने ऑस्ट्रेलाई प्रसारक कॉर्प टेलीविजन से साक्षात्कार के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि वह(पुतिन) सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण खतरा है। आईएस से भी बड़ा खतरा। अभी तक हालांकि रूस की ओर से अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने वाले सबूत नहीं मिल पाए हैं इसके बावजूद भी वे लोग हालिया फ्रांस चुनाव समेत अन्य चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।'
 
अमेरिकी सीनेट के आर्म्ड सर्विसेस कमेटी के अध्यक्ष मैक्केन ने कहा कि मेरे विचार से रूस हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए हमें रूस को उसके व्यवहार के लिए प्रतिबंधित करना चाहिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सीरिया में रासायनिक हथियार का इस्तेमाल, फ्रांस चिंतित