शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Saudi arabia, Prince, donated
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (14:38 IST)

सऊदी के प्रिंस ने दान कर दिए 2 लाख करोड़ रुपए

सऊदी के प्रिंस ने दान कर दिए 2 लाख करोड़ रुपए - Saudi arabia, Prince, donated
सऊदी अरब के खरबपति प्रिंस अलवालीद बिन तलाल ने बुधवार को अपनी पूरी संपत्ति को दान करने की घोषणा कर दी। इनकी पूरी संपत्ति 2 लाख करोड़ के करीब है।

उन्होंने यह संपत्ति चैरिटेबल प्रोजेक्ट के लिए दान की है, जिसका उपयोग आगे आने वाले सालों में जरूरतमंदों की मदद के लिए किया जाएगा।

प्रिंस अलवालीद अरब के शाही घराने से ताल्लुक रखते हैं, वे किंग अब्दुल्ला के भतीजे हैं जिनका 23 जनवरी को देहांत हो गया था।

प्रिंस ने बताया कि इसके तहत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने, बीमारियों को खत्म करने, स्कूल खोलने, अनाथालय बनाने, दूर-दराज के गांवों में बिजली पहुंचाने और महिला सशक्तीकरण जैसे काम किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वे पैसे को खर्च करने वाले न्यासियों के बोर्ड के अध्यक्षता करेंगे और उनकी मृत्यु के बाद भी यह प्रोजेक्ट चलता रहेगा ताकि लोग लाभान्वित हो सकें।     

प्रिंस तलाल सरकार में किसी तरह का पद नहीं संभालते और उन्होंने यह पैसा अपने पिता से विरासत में मिली रकम को समझदारी से इन्वेस्ट करके बढ़ाया है। उनकी कंपनी किंगडम होल्डिंग के पास फेसबुक, ऐपल समेत कई कंपनियों और बड़े होटेल्स के शेयर हैं।

रियाद में जिस वक्त यह ऐलान किया, उस दौरान उनके दो बच्चे भी साथ थे। यह रकम कब चैरिटी में दी जाएगी, इसके लिए उन्होंने कोई तय वक्त नहीं दिया। मगर उन्होंने कहा है कि सही प्लानिंग करके आने वाले सालों में सही ढंग से रकम खर्च की जाएगी।(Photo courtesy : alwaleedphilanthropies)