शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia, IS, Bombing
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (09:54 IST)

रूस ने आईएस के ठिकानों पर किए हमले

रूस ने आईएस के ठिकानों पर किए हमले - Russia, IS, Bombing
बेरूत।  रूस ने कैस्पियन सागर में अपने युद्धपोतों से सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर रॉकेट से कई हमले किए हैं। 

रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा है कि चार युद्धपोतों से 11 ठिकानों पर 26 मिसाइलें दागी गयी है। उन्होंने कहा कि कैस्पियन सागर से लंबी दूरी की मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। लक्ष्य करीब 1500 किलोमीटर दूर था। पश्चिमी जगत का कहना है कि रूस सीरियाई राष्ट्रपति असद के उदारवादी विरोधियों को भी निशाना बना रहा है।

हालांकि रूस इस बात से इंकार कर रहा है कि वह ऐसे ठिकानों को निशाना बना रहा है, जिनका आईएस से कोई लेना देना नहीं है। विपक्षी समूहों का कहना था कि रूस और सीरिया ने संयुक्त रुप से पश्चिमी सीरिया के हामा और इदलिब प्रांत पर भी हमला किया। (वार्ता)