• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. दुबई में पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक, बेचने वाले को होगी जेल या जुर्माना
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (19:05 IST)

दुबई में पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक, बेचने वाले को होगी जेल या जुर्माना

Dubai | दुबई में पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक, बेचने वाले को होगी जेल या जुर्माना
दुबई। दुबई में पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की पहल के तहत दिवाली के दौरान किसी भी व्यक्ति को पटाखा बेचते हुए पकड़े जाने पर उसे 3 महीने की कैद या जुर्माना हो सकता है। खलीज टाइम्स ने खबर दी है कि जुर्माने की राशि 5000 दिरहम (1361 डॉलर) तय की गई है।

पिछले कुछ सालों से दुबई नगर पालिका इस त्योहार के दौरान पटाखों की अवैध बिक्री पर सख्ती कर रही है। अखबार के मुताबकि दुबई पुलिस ने कहा है कि लोगों के बीच जागरूकता अभियान के फलस्वरूप इस चलन पर काफी हद तक रोक लगी है।

वैसे कोई कार्यक्रम करने वालों को पटाखों का इस्तेमाल करने से पहले दुबई पुलिस और दुबई नगर पालिका से मंजूरी लेनी होती है। अतीत में ऐसे मामले आए जब पटाखों का ढेर रखने वालों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2015 में पुलिस ने 23 टन पटाखे जब्त किए थे, जबकि 2014 में 28 टन पटाखे जब्त किए गए थे।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में 2018 में 328 बार आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश, बीते 5 साल में सबसे अधिक : गृह मंत्रालय