मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister of Nepal Prachanda is responsible for killing 5000 people, Petition in Supreme Court
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मार्च 2023 (19:51 IST)

5000 लोगों की हत्या का जिम्मेदार नेपाल का प्रधानमंत्री! प्रचंड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Petition against Prime Minister Prachanda of Nepal
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के खिलाफ मंगलवार को देश के उच्चतम न्यायालय में रिट याचिका दायर की गई, जिसमें उन्हें कई वर्ष तक चले माओवादी विद्रोह के दौरान 5000 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी कबूल करने पर उनसे पूछताछ करने और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश देने का अनुरोध किया गया है।
 
उच्चतम न्यायालय के सूत्रों ने कहा कि अधिवक्ता ज्ञानेंद्र आरन और माओवादी विद्रोह के अन्य पीड़ितों ने मंगलवार को याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा कि कल्याण बुद्धथोकी की एक अन्य रिट याचिका दर्ज किए जाने की प्रक्रिया से गुजर रही है।
 
ज्ञानेंद्र आरन और कल्याण बुद्धथोकी ने उच्चतम न्यायालय में अलग-अलग रिट याचिका दाखिल कर मांग की है कि दशक भर चले माओवादी विद्रोह के दौरान कम से कम 5,000 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी कबूल करने पर प्रचंड के खिलाफ जांच की जाए और मुकदमा चलाया जाए।
 
न्यायमूर्ति ईश्वर खातीवाड़ा और न्यायमूर्ति हरिकृष्ण फुयाल की पीठ ने शुक्रवार को अदालत प्रशासन को आदेश दिया कि दोनों की रिट याचिकाओं को पंजीकृत किया जाए। 
 
प्रचंड ने काठमांडू में माघी महोत्सव के दौरान कहा था कि मैं 17000 लोगों की हत्या का आरोपी हूं, जो सच नहीं हैं। हालांकि, मैं संघर्ष के दौरान 5000 लोगों के मारे जाने की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि बाकी 12,000 लोगों को सामंतवादी सरकार ने मारा।
 
विद्रोह की शुरुआत 13 फरवरी, 1996 को हुई थी और 21 नवंबर, 2006 को तत्कालीन सरकार के साथ समग्र शांति समझौते के बाद यह आधिकारिक रूप से समाप्त हुआ। अनुमान है कि 10 वर्ष तक चले विद्रोह में करीब 17,000 लोग मारे गए। इस बीच, माओवादी नेताओं ने मंगलवार को एक बैठक कर तीन सूत्री निर्णय लिया, जिसमें शांति समझौते के खिलाफ किसी भी गतिविधि का विरोध करना शामिल है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कौन हैं वायुसेना की ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी, जिन्होंने महिला दिवस से पहले रचा इतिहास