शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Presidential race in US formally Begins
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2016 (09:51 IST)

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए औपचारिक दौड़ शुरू

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए औपचारिक दौड़ शुरू - Presidential race in US formally Begins
वाशिंगटन। अमेरिका में सोमवार को महत्वपूर्ण लोवा कॉकस के साथ ही देश के राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी। व्हाइट हाउस पहुंचने की इस दौड़ में शामिल रिपब्लिकन डोनल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन ने अपनी-अपनी पार्टी के अन्य प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर उम्मीदवारी हासिल कर ली है।
लोवा कॉकस, यानी अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहला मतदान आज होना है। उम्मीदवारों की 1,500 रैलियों, 60,000 टीवी विज्ञापनों के बाद दोनों के बीच यह कड़ा मुकाबला हो रहा है।
 
लोवा कॉकस से पहले, प्रतिष्ठित ‘देस मोनिस रजिस्टर’ अखबार ने ब्लूमबर्ग के साथ मिलकर दोनों मुख्य उम्मीदवारों ट्रम्प (69) और हिलेरी (68) की अलग ही कहानी बताई है।
 
लोवा में हाल में हुए मतदान में ट्रम्प ने अपनी पार्टी के प्रतिद्वंद्वी टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज पर बढ़त हासिल कर ली है वहीं हिलेरी अपने प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बेरनी सैंडर्स से बहुत कम मतों से आगे हैं।
 
अखबार ने कहा,  'लोवा से पहले डोनाल्ड ट्रम्प का प्रदर्शन अच्छा रहा। 2016 के राष्ट्रपति चुनावों से  पहला मतदान होने से पहले उन्हें बढ़त मिल गई है।' (भाषा)