शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pregnant women
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जुलाई 2015 (15:40 IST)

गर्भवती महिला खाती है साबुन, हैंड सेनेटाइजर

गर्भवती महिला खाती है साबुन, हैंड सेनेटाइजर - Pregnant women
ब्रिस्टल। गर्भवती महिलाओं को कई तरह की अनोखी चीजें खाने का शौक चढ़ता है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं चिकन, आइस्क्रीम, सैंडविच और ऐसी अवस्था में खट्‍टी चीजें खाना पसंद करती हैं, लेकिन इंग्लैंड के ब्रिस्टल में रहने वाली जेसिका गेफॉर्ड बिलकुल अलग हैं और वे एक सप्ताह में करीब 2 किलो तक साबुन खा जाती हैं। 
 
डेलीमेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार जेस (26) आठ माह की गर्भवती हैं और पहले से ही एक बच्चे की मां हैं जो कि पांच वर्ष का है। लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी गर्भावस्था के दौरान साबुन या सेनेटाइजर नहीं खाया। 
 
वे कहती हैं कि एक दिन अचानक उन्हें साबुन का स्वाद लेने की इच्छा हुई और उन्होंने डव साबुन को चाट डाला। बस तब से उन्हें साबुन खाने की ऐसी ललक लगी कि अब उनका सुबह शाम का स्नैक साबुन और हैंड सेनिटाइजर ही होते हैं। जेस बताती है कि जब उन्हें पहली बार इसे खाने की लालसा हुई तो उन्होंने दुकान पर जा कर इसे खरीदा और खाने लगीं। वह कहती हैं कि हालांकि सुनने में बहुत अजीब लगता है लेकिन यह बहुत टेस्टी है।
 
उनके साथी ली टिंब्रे को भी पहले तो इस बारे में काफी चिंता हुई, लेकिन फिर उन्हें बताया गया कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे होने वाले बच्चे को कोई नुकसान नहीं होगा। हार्मोनल बदलाव आने और जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाने से ऐसी तीव्र इच्छा होती है। गर्भवती महिलाओं में होने वाले इस बदलाव को पीका के नाम से जाना जाता है। इसका असर होने पर लोग न खाने योग्य चीजें खाना पसंद करते हैं। ऐसे में लोग पेंट, बालू जैसी चीजें भी खाने लगते हैं।