शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi`s progress at home essential for global leadership
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2015 (09:21 IST)

मोदी की प्रगति वैश्विक नेतृत्व के लिए जरूरी

मोदी की प्रगति वैश्विक नेतृत्व के लिए जरूरी - PM Modi`s progress at home essential for global leadership
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक पूर्व शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वैश्विक जिम्मेदारियों को उठाने और भारत एवं अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूती देने के लिए भारत के भीतर मोदी की प्रगति बेहद जरूरी है।
 
पूर्व उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स कहा, 'सुधारों की दिशा में मौजूद विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, मैं उनके दृढ़ संकल्प और आशावाद से हैरान था।'
 
मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल का विश्लेषण करने के लिए बर्न्‍स ने एक ई-बुक में लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी की उनके देश में प्रगति वैश्विक साझेदारी और नेतृत्व की जिम्मेदारी उठाने के लिए बेहद जरूरी है। यह अमेरिकियों और भारतीयों के संबंधों को मजबूत करने के लिए भी बेहद जरूरी है।
 
उप विदेश मंत्री के रूप में बर्न्‍स ओबामा प्रशासन के पहले वरिष्ठ अधिकारी थे, जिन्होंने मोदी द्वारा पिछले साल मई में पदभार संभाले जाने के बाद उनसे मुलाकात की थी।
 
बर्न्‍स ने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया था कि उनकी निगाहें अपने देश के भविष्य पर मजबूती के साथ टिकी हैं। भारत का वादा पूरा करने का उनका संकल्प और अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी के नारे को मूर्त रूप देने का उनका संकल्प एकदम स्पष्ट था।'
 
बर्न्‍स ने कहा कि राष्ट्र प्रमुखों के दौरों और उच्च स्तरीय रणनीतिक वार्ताओं से यह पहले से कहीं अधिक स्पष्ट हो गया कि आगामी प्रशांत शताब्दी में अमेरिकी और भारतीय हितों में समागम बढ़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि इन साझा हितों को व्यावहारिक उपलब्धियों और एक साझे भविष्य के रूप में बदलने का काम दोनों नेताओं और दोनों समाजों के सामने है। मैं और ज्यादा महत्वपूर्ण दीर्घकालीन रणनीतिक निवेश के बारे में नहीं सोच सकता। (भाषा)