गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. philippines bus accident
Written By
Last Modified: मनीला , बुधवार, 21 मार्च 2018 (09:00 IST)

फिलीपीन में बस हादसा, 19 की मौत

philippines
मनीला। फिलीपीन की राजधानी के दक्षिण में एक बस के फिसलकर नदी घाटी में गिरने से कम से कम19 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस जांचकर्ता एलिक्स गो ने बताया कि शायद तकनीकि खराबी के कारण चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया था। ओक्सिडेन्टल मिन्दोरो प्रांत के सब्लायन शहर में मंगलवार रात हुए हादसे में 17 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। 
 
पुलिस अधिकारी इयान विलनोसा ने बताया किमरने वालों में बस चालक भी शामिल है। विलनोसा ने बताया कि घुमावदार सड़क का वह हिस्सा जहां हादसा हुआ था, वहां मरम्मत का काम चल रहा था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खुशखबर, आ रही हैं लाखों सरकारी नौकरियां