रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. papua new guinea earthquake
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , गुरुवार, 8 मार्च 2018 (09:59 IST)

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से 100 से ज्यादा की मौत

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से 100 से ज्यादा की मौत - papua new guinea earthquake
मेलबोर्न। प्रशांत महासागर में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी(पीएनजी) के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में पिछले सप्ताह आए भूकंप के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गई है। पीएनजी के प्रधानमंत्री पीटर ओ नील ने बुधवार को आये 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा किया। 
 
ओ नील ने हेला प्रांत की राजधानी तारी में कहा कि इस भूकंप के कारण हुए नुकसान और तबाही से उबरने में कई वर्ष लग जाएंगे। देश में 26 फरवरी को आये 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद सड़कें अवरूद्ध होने, बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण बचाव कर्मी मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे राहत कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है।
 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भूकंप प्रभावित सुदूर क्षेत्रों में लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए और अधिक हेलिकॉप्टरों और हवाई जहाजों को भेजा है। भूकंप के कारण हुए भूस्खलन से अवरुद्ध सड़कों, फटी हवाई पट्टियां और क्षतिग्रस्त दूरसंचार लिंक से अधिकारियों द्वारा मौतों के आकलन और 150,000 से अधिक जरुरतमंद लोगों तक आवश्यक सामानों की आपूर्ति के काम बाधित हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दाऊद का साथी फारुक टकला गिरफ्तार, दुबई से मुंबई लाया गया