शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan successfully tests second nuclear-capable missile
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 25 जनवरी 2017 (11:40 IST)

सावधान! पाकिस्तान ने किया परमाणु मिसाइल का परीक्षण

सावधान! पाकिस्तान ने किया परमाणु मिसाइल का परीक्षण - Pakistan successfully tests second nuclear-capable missile
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने 2,200 किलोमीटर की दूरी तक जमीन से जमीन तक मार करने वाली परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अबाबील का मंगलवार को पहला सफल परीक्षण किया।
 
पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइसीपीआर) ने एक बयान कहा कि अबाबील 2,200 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तक मार करने और मल्टीपल इंडिपेंडेंट री-एंट्री व्हीकल (एमआइआरवी) प्रौद्योगिकी का उपयोग कर एक साथ अनेक आयुध ले जाने में सक्षम है।
 
आइएसपीआर ने कहा कि अबाबील परमाणु आयुधों को ले जाने में समर्थ है। इसकी क्षमता उच्च सटीकता के साथ दुश्मन के रडारों को मात देते हुए एक साथ अनेक लक्ष्यों को भेदने की है।
ये भी पढ़ें
आश्चर्य! नींद में ही मां बन गई महिला...