• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan stops Rajnath speech
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अगस्त 2016 (17:02 IST)

पाक की बदतमीजी, राजनाथ का भाषण रोका

Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के गृहमंत्री राजनाथसिंह का भाषण प्रसारण नहीं करने दिया। राजनाथ सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गए हुए हैं। पाक ने यह बदतमीजी कर दर्शा दिया है कि वह भारत के साथ संबंध सुधारने के मूड में बिलकुल भी नहीं है। 
 
पाक को सुनाई खरी-खोटी : राजनाथसिंह ने पाकिस्तान में ही पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि भारत का यह पड़ोसी देश लंबे समय से आतंकियों को पनाह दे रहा है। उन्होंने पूछा कि कोई आतंकवाद का महिमामंडन कैसे कर सकता है? दरअसल, ऐसा कहकर भारत के गृहमंत्री ने बुरहान वानी को शहीद बताने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। राजनाथ ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश में भी आतंकी हमलों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता। आतंकवाद के मुद्दे पर अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान को घेरा।

पाक ने आतंकी का समर्थन किया : दरअसल, पाकिस्तान ने राजनाथसिंह के भाषण का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रसारण रोककर परोक्ष रूप से हाफिज मोहम्मद सईद का ही समर्थन किया है। हाफिज ने राजनाथ के पाक दौरे को लेकर जहर उगलते हुए कहा था कि अगर वे बात करने की कोशिश करें तो उनका मुंह बंद करें वरना इनका मुंह हम बंद करेंगे।