शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, Islamabad, Multan
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 मार्च 2017 (19:44 IST)

पाकिस्तान में जन्मा अजीब शिशु

पाकिस्तान में जन्मा अजीब शिशु - Pakistan, Islamabad, Multan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक शिशु का जन्म हुआ है जिसका दिल उसके बदन से बाहर है जो अपने आप में एक असामान्य बात है। शिशु के परिवार के सदस्यों और अधिकारियों ने बताया कि उसका दिल सीने से बाहर है।

प्रतीकात्मक फोटो
शिशु का जन्म कल मुलतान शहर में हुआ है। उसे लाहौर चिल्ड्रेन कंप्लेक्स लाया गया क्योंकि मुलतान में सुविधाएं काफी नहीं हैं। जियो न्यूज की अपनी रिपोर्ट के अनुसार डाक्टरों ने बताया कि शिशु का दिल ठीक से काम कर रहा है लेकिन उसे बदन में सही जगह पर रखने के लिए ऑपरेशन की जरूरत है। शिशु का आपरेशन होगा और अगर सबकुछ ठीक रहा तो शिशु स्वस्थ जीवन बिताएगा।
 
डॉक्टरों का कहना है कि जब दिल आंशिक या पूर्ण रूप से सीने से बाहर होता है तो इस स्थिति को मेडिकल साइंस में एक्टोपिया कॉर्डिस कहा जाता है। प्रति 10 लाख जीवित शिशुओं में से 5.5 से 7.9 में ऐसा मामला देखने को मिलता है। (भाषा)