• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, Hindu temple, officer
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (18:27 IST)

पाकिस्तान में बनेगा मंदिर

पाकिस्तान में बनेगा मंदिर - Pakistan, Hindu temple, officer
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी में अधिकारियों ने अपने तरह के पहले फैसले में हिन्दू मंदिर, सामुदायिक केंद्र और श्मशान भूमि के लिए भूखंड आवंटित किया। यह निर्णय हिन्दुओं की बहुप्रतीक्षित मांगों के मद्देनजर किया गया।
प्रतीकात्मक फोटो

 
राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) की बैठक में यह निर्णय किया गया, जो इस्लामाबाद में विकास और नागरिक सुविधाओं की पूर्ति के लिए जिम्मेदार है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक सीडीए ने राजधानी के सेक्टर एच-9 में हिन्दू मंदिर, सामुदायिक केंद्र और श्मशान भूमि के निर्माण के लिए आधा एकड़ भूखंड के आवंटन को अपनी मंजूरी दी।
 
समाचार पत्र के मुताबिक यह हिन्दू समुदाय की पुरानी मांग रही है, जो आखिरकार पूरी हो गई। इस्लामाबाद में करीब 800 हिन्दू रहते हैं और मंदिर नहीं होने के कारण उन्हें दिवाली और अन्य धार्मिक त्योहारों पर घरों में मनाना पड़ता है। शहर में श्मशान घाट नहीं होने के कारण उनको शवों को रावलपिंडी या अपने गृह शहर लेकर जाना पड़ता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शहीद आरक्षक की बेटी के विवाह में शामिल हुए शिवराज सिंह