शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak army spokes person says, we are ready for war
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (23:23 IST)

पाक सेना का बयान, हम युद्ध के लिए तैयार

पाक सेना का बयान, हम युद्ध के लिए तैयार - Pak army spokes person says, we are ready for war
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को कहा कि वह युद्ध के लिए तैयार है लेकिन उसने अपने लोगों के हित में शांति के रास्ते पर चलना पसंद किया है। पाकिस्तानी सेना की यह टिप्पणी भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान की प्रतिक्रिया में आई है। रावत ने कहा कि भारतीय जवानों की बर्बर हत्या का बदला लेने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।
 
डॉन अखबार की एक खबर के मुताबिक दुनिया टीवी को दिए एक साक्षात्कार में पाकिस्तानी  सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि देश का आतंकवाद से लड़ने का लंबा रिकॉर्ड रहा है और हम शांति के लिए कीमत जानते हैं। इससे पहले में जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के एक जवान और 3 पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या पर टिप्पणी करते हुए जनरल रावत ने जयपुर में कहा कि आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता किए जाने का बदला लिए जाने की आवश्यकता है।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों व पाकिस्तानी सेना द्वारा हमारे सैनिकों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का बदला लेने के लिए हमें कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्हें उन्हीं के तरीके से जवाब दिए जाने का समय है लेकिन वैसी ही बर्बरता अपनाने की जरूरत नहीं। मुझे लगता है कि दूसरे पक्ष को भी वही दर्द महसूस होना चाहिए।
 
पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बीएसएफ जवान की हत्या करने के भारत के दावे को खारिज करते हुए गफूर ने कहा कि हमने पिछले दो दशकों में शांति कायम करने के लिए संघर्ष किया है। हम कभी किसी सैनिक का अपमान करने के लिए कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि उन्होंने (भारत) पूर्व में भी हम पर एक जवान के शव को क्षत-विक्षत करने का आरोप लगाया था। हमारी पेशेवर सेना है। हम कभी ऐसे काम नहीं करते।
 
प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना युद्ध के लिए तैयार है लेकिन हमने पाकिस्तान, पड़ोसियों और क्षेत्र के लोगों के हित में शांति की राह पर चलना पसंद किया है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच वाकयुद्ध तब शुरू हुआ, जब एक दिन पहले भारत ने इस महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तान के साथ विदेश मंत्री स्तर की वार्ता रद्द कर दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी को उपहार में मिलीं केले के पेड़ से बनी जैकेट, अलसी के पौधे से बनी शॉल