शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Over 15 rescued, 26 still missing in landslide in China
Written By
Last Updated :बीजिंग , गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (10:22 IST)

चीन में भूस्खलन, 15 को बचाया, 32 लापता

चीन में भूस्खलन, 15 को बचाया, 32 लापता - Over 15 rescued, 26 still missing in landslide in China
बीजिंग। चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के एक गांव में तूफान और बारिश के कारण आए भूस्खलन में 15 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 32 लोग अब भी लापता हैं।
 
तूफान मेगी के कारण आई भारी बारिश के बाद सुईचांग काउंटी के सुकुन गांव में भूस्खलन से कई घर तबाह हो गए और व्यापक नुकसान हुआ।
 
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि 15 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन 32 लोग अब भी लापता है। काउंटी में बुधवार को आए इस तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि लापता लोगों की संख्या का पता लगाना मुश्किल है।
 
घटना स्थल पर 400 से अधिक राहतकर्मी मौजूद हैं और झेजियांग के वाइस गवर्नर सुन जिंगमिआओ इस बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। भारी बारिश के बाद प्रांत में 18,000 से अधिक लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है।
 
झेजियांग की पिंगयांग काउंटी में बाढ़ के कारण स्कूल एवं बिजली घर जलमग्न हो गए। इसके अलावा 1,70,000 की आबादी वाले शुइतोउ टाउनशिप में बिजली गुल हो गई। स्थानीय काउंटी शिक्षा ब्यूरो ने बताया कि काउंटी में स्कूल बंद हैं। (भाषा)