शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Osama bin Laden
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (09:23 IST)

पेरोल पर है ओसामा बिन लादेन!

पेरोल पर है ओसामा बिन लादेन! - Osama bin Laden
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडन ने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि ओसाबा बिन लादेन आज भी जिंदा और स्वस्थ्य है। अमेरिका ने 2011 में यह दावा किया था कि उसने एबटाबाद में उनके स्पेशल फोर्स ने ओसामा को मार दिया है।

मास्को ट्रिब्यून को दिए एक साक्षात्कार में स्नोडेन यह दावा किया कि ओसामा जिंदा है और वह अभी बहमास में सीआईए के पेरोल पर रह रहा है। स्नोडेन ने अखबार से कहा, 'मेरे पास इसके दस्तावेज हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि ओसामा सीआईए के पेराल पर रह रहा है। खर्च करने के लिए हर महीने उसे करीब 65 लाख रुपए दिए जाते हैं जो उसके नसाउ बैंक खाता में कुछ उद्योगपतियों और संस्थाओं के जरिए भेजे जाते हैं।'
 
स्नोडेन यह भी कहा कि उसे यह नहीं पता कि फिलहाल कहां है लेकिन 2013 में वह अपने पांच पत्नियों और बच्चों के साथ एक विला में रहता था। गौरतलब है कि स्नोडेन एनएसए की खुफिया जानकारियों को मीडिया के सामने लाने के बाद 2013 में फरार हो गए थे। वह फिलहाल रूस में शरण लिए हुए है।
 
स्नोडेन का कहना है कि सीआईए ने ओसामा के मौत की झूठी खबर फैलाई। उन्होंने कहा कि ओसामा और उसके परिवार को गुप्त तरीके से बहमास के किसी स्थान पर पहुंचा दिया गया था।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, 'सीआईए को ओसामा बिन लादेन की काफी लंबे समय से तलाश थी। सीआईए ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर ओसामा के मौत की झू़ठी खबर फैलाई और उसे आसानी से छिपा दिया। अब जबकि सभी लोग यह जानते हैं कि ओसामा की मौत हो गई है और इसलिए उसे कोई खोजने की भी कोशिश नहीं करता।'
 
स्नोडेने के मुताबिक अगर ओसामा की दाढ़ी हटा दी जाए और उसके सैन्य कोट को उतार दिया जाए तो उसे कोई पहचान नहीं पाएगा। ओसामा के बारे और ज्यादा खुलासा उनके आने वाली आगामी पुस्तक में होगा। हालांकि, स्नोडेन के दावों की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।